मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा क्षेत्र के अमिलहवा चौराहे पर ट्रैक्टर की चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत हो गई। जबकि साथ रहा बेटा घायल हो गया। सुचना पर पंहुची पुलिस ने गंभीर अवस्था मे अस्पताल भिजवाया।
मिली जानकारी के अनुसार मेजा थाना क्षेत्र के खानपुर गांव निवासी दयाशंकर मिश्र (84) अपने बेटे शशिकांत मिश्रा के साथ स्कूटी से किसी काम से सिरसा बाजार गए थे लौटते समय अमिलहवा चौराहे पर ट्रैक्टर की चपेट मे आने से पीछे बैठे स्कूटी सवार बुजुर्ग दयाशंकर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चालक शशिकांत गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से सुचना पर थाना प्रभारी मेजा धीरेन्द्र सिंह पुलिस टीम के साथ पंहुचकर गंभीर अवस्था में घायल शशिकांत को सीएचसी रामनगर भिजवाया जहां पर डाक्टरों ने हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। दयाशंकर की मौत की खबर सुनकर परिजनों मे कोहराम मच गया। ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर मेजा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेजने व अगली कार्रवाई मे जुटी हुई है।