प्रयागराज (राजेश सिंह)। अतीक अहमद के पुत्र समेत कई आरोपी फरार चल रहे हैं। जिन परिणाम परिणाम घोषित हुआ है। लेकिन प्रयागराज पुलिस गिरफ्तारी में नाकाम साबित हो रही है। बता दें कि करेली थाने में प्रापर्टी डीलर से पांच करोड़ की रंगदारी मांगने और हमला करने के मामले में माफिया अतीक के बेटे अली समेत नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। मामले में दो आरोपितों को छोड़कर बाकी अब तक फरार हैं। गिरफ्तारी न होने पर अली पर 25 हजार का इनाम करीब तीन माह पहले घोषित किया गया था, लेकिन गिरफ्तारी नहीं हो सकी। इस हाइप्रोफाइल मामले में अभियुक्तों का सुराग भी नहीं लगा। अतीक का दूसरा और बड़ा पुत्र उमर भी दो लाख रुपये का इनामी है जिसे सीबीआइ पकड़ने में नाकाम साबित हो चुकी है।
कीडगंज थाना क्षेत्र के बीच वाली सड़क पर एक मकान को लेकर हुए विवाद में निलंबित आबकारी सिपाही विमलेश पांडेय ने ताबड़तोड़ गोली मारी थी। गोली लगने से भाजपा के पूर्व विधायक संजय गुप्ता के बहनोई के भाई की मौत हुई, जबकि तीन लोग जख्मी हुए। पुलिस ने तीन आरोपितों को पकड़कर जेल भेजा। जबकि 25-25 हजार के इनामी अवनीश सहित दो अभियुक्त भी फरार हैं।
करेली में 27 फरवरी को मतदान केंद्र के करीब बम धमाका हुआ था। इसमें साइकिल सवार मजदूर अर्जुन की मौत हुई, जबकि उसका चचेरा भाई जख्मी हो गया था। पुलिस ने मामले में तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा। लेकिन सरगना शफील की गिरफ्तारी न होने पर 25 हजार का इनाम घोषित किया गया। इनाम के 15 दिन बाद भी न उसका और न ही उसके साथियों की गिरफ्तारी हो पाई।
वहीं अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर एसपी सिटी दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि इनामी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए टीम काम कर रही है। कुछ के बारे में सुराग मिले हैं, जिनके संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है।