मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। एमएलसी चुनाव, नवरात्रि व माहे रमजान को लेकर मेजा पुलिस व सेना के जवानों ने फ्लैग मार्च कर शांति व सुरक्षा को लेकर जागरूक किया। बता दें कि एसएसपी प्रयागराज अजय कुमार के निर्देश पर रविवार को प्रभारी थानाध्यक्ष मेजा आशीष कुमार चौबे के नेतृत्व मे पुलिस व सेना के जवानों ने एमएलसी चुनाव, नवरात्रि पर्व व माहे रमज़ान को शांति व सुरक्षा व्यवस्था से सम्पन्न कराने को लेकर फ्लैग मार्च किया। फ्लैग मार्च मेजारोड पुलिस चौकी से निकलकर पटेल चौराहा, मेजारोड चौराहा, सिरसा रोड, कोरांव रोड होते हुए क्षेत्र में भ्रमण किया।
इस दौरान लोगों से एमएलसी चुनाव, नवरात्रि पर्व व माहे रमज़ान में शांति बनाए रखने की अपील की गई। प्रभारी थानाध्यक्ष मेजा आशीष कुमार चौबे ने कहा कि एमएलसी चुनाव को लेकर शांति व्यवस्था बनाए रखने सहित लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास कायम रखने, समाज निर्माण के उद्देश्य से भी फ्लैग मार्च निकाला गया। इस मौके पर चौकी प्रभारी मेजारोड अमृत जायसवाल, दरोगा सचिन देव वर्मा, हेड कांस्टेबल संजय तिवारी, प्रांशु कुमार, रामसूरत, विपिन कुमार सहित दर्जनों सेना के जवान मौजूद रहे।