मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
क्षेत्र में गर्मी के चलते इन दिनों लोग तरह तरह की बीमारियों से ग्रसित हो रहे हैं। इलाज को लेकर अस्पतालों में मरीजों की भारी भीड़ एकत्रित हो रही है। मरीजों के बेहतर इलाज को लेकर मंगलवार को एसडीएम मेजा विनोद कुमार पांडेय ने सीएचसी मेजा का निरीक्षण कर मरीजों के इलाज के लिए डॉक्टरों को निर्देशित किया है। उन्होंने स्वास्थ्य के लिए डॉक्टरों को निर्देशित किया है। उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों की उपस्थिति रजिस्टर को भी देखा। एसडीएम ने मंगलवार की दोपहर तीन बजे के करीब मेजा सीएचसी का निरीक्षण किया। उन्होंने सर्वप्रथम केंद्र परिसर की साफ सफाई, पानी, शौचालय, पंखे आदि की व्यवस्थाएं देखीं। इसके बाद एसडीएम ने अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मियों की उपस्थित रजिस्टर को चेक किया। एसडीएम ने केंद्र के अधीक्षक डॉ ओम प्रकाश से गर्मी के कारण बढ़ रही बीमारियों के इलाज की जानकारी मांगी।
अधीक्षक ने बताया कि गर्मी के कारण सर्वाधिक बीमारी खांसी, सर्दी, जुकाम, दस्त, उल्टी आदि की बीमारियां निरन्तर बढ़ रही हैं। इसके लिए अस्पताल में मरीजों के समुचित इलाज का बंदोस्त किया गया है। हर बीमारियों की जांच के लिए अलग अलग डॉक्टरों को निर्देशित किया गया है। साथ ही मरीजों का इलाज भी किया जा रहा है।