Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

80 रुपये में साइबर अपराधियों को सिम बेचने के आरोप में जियो कंपनी का पूर्व मैनेजर सहित तीन गिरफ्तार

SV News

प्रयागराज (राजेश सिंह). साइबर अपराधियों को एक्टिवेटेडथ मोबाइल सिम बेचने वाले रैकेट का प्रयागराज में राजफाश हुआ। ऐसा करने के आरोप में तीन लोग पकड़े गए हैं। प्रयागराज की साइबर थाने की टीम ने आरा‍ेपित जियो कंपनी के पूर्व मैनेजर सुजान मंडल व डिस्ट्रीब्यूटर आशीष बर्मन के अलावा विश्वजीत बर्मन को गिरफ्तार किया है। तीनों पश्चिम बंगाल के मालदा, हबीब नगर और हलदरपारा के निवासी हैं। मंगलवार की दोपहर प्रयागराज के आइजी रेंज डाक्टर आरके सिंह ने बताया कि सुजान मंडल कंपनी में मैनेजर के पद पर कार्यरत था। वह अपने अंदर कार्य कर रहे डिस्ट्रीब्यूटर, रिटेलर को टारगेट पूरा करने का दबाव डालकर उनसे उनका आधार कार्ड व नाम पता ले लेता था। फिर उसे कूट रचित कर सिम एक्टिवेट करने के लिए देता था। आशीष और विश्वजीत एक्टिवेट कर के वापस देते थे, जिसके बाद एक सिम को 80 से 90 रुपये में साइबर अपराधियों को बेचा जाता था। आरोपितों से पश्चिम बंगाल निवासी आलम सेठ ही सिम खरीदता था। फिर वह अन्य लोगों को देता था। इससे पहले इसी गैंग के छह अन्य आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। साइबर थाना प्रभारी राजीव तिवारी का कहना है कि दो वर्ष पूर्व प्रयागराज शहर के कीडगंज निवासी किलाकर्मी से एयरटेल में रिचार्ज के नाम पर 16 लाख रुपये की ठगी हुई थी। जांच में पता चला था कि कूट रचित दस्तावेज के आधार पर दिए गए मोबाइल सिम का उपयोग ठगी में किया गया था। उसके आधार पर आगे की कार्यवाही करते हुए सुजान मंडल व अन्य अभियुक्तों का नाम प्रकाश में लाया गया। अब इनकी गिरफ्तारी की गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad