Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

नहरों से तालाबों में भरा जा रहा पानी, बेजुबानों को राहत

SV News

मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। गर्मी को देखते हुए क्षेत्र के कई गांवों में इस समय नहरों से तालाबों में पानी भरा जा रहा है। बेलन नहर प्रखंड की ओर से रामनगर और माण्डा राजबहा के माध्यम से माइनरों द्वारा गांवों के तालाबों तक पानी पहुंचाया जा रहा है। मेजाखास, जरार, मरहा, तिगजा, खौर, पौसिया दुबे, पौसिया चौहान, जानकीगंज, बंधवा, बिर्तिया, मेजारोड, सोरांव, बकचूंदा, मटिही, रामनगर, मिश्रपुर, तरवाई, हुल्का, परानीपुर, कुंवरपट्टी, केशवपट्टी, मदरा, औंता, अखरीशाहपुर, नेवढ़िया, ऊंचडीह, आहोपुर, नहवाई आदि गांवों में तालाब तक पानी पहुंच गया है। ग्रामीणों ने बताया कि भीषण गर्मी के चलते सभी तालाब सूख गए हैं। ऐसे में तालाब भर जाने से पशुओं, पक्षियों को राहत मिलेगी वहीं किसानों को गर्मी में बोई जाने वाली फसलों की सिंचाई के लिए पानी मिलेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad