प्रयागराज (राजेश सिंह)। पुरामुफ्ती पुलिस ने गो-तस्करी के वांछित हिस्ट्रीशीटर आरोपी को गिरफ्तार किया। मंगलवार को थाना प्रभारी उपेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में दरोगा रामअधार यादव ने पुलिस टीम के साथ थाना क्षेत्र के तिवारी तालाब के पास से गो-तस्करी के वांछित हिस्ट्रीशीटर आरोपी असलूफ पुत्र मोहिउद्दीन निवासी अहमदपुर, असरौली थाना पुरामुफ्ती को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थाना प्रभारी उपेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए उक्त आरोपी के खिलाफ गोवध निवारण अधिनियम व पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज था। जिसे गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की गई।