प्रयागराज (फते मोहम्मद)। महाधिवक्ता अजय कुमार मिश्र को कार्यभार सम्भालने पर शुभकामनाएं दी गई। बता दें कि नए महाधिवक्ता अजय कुमार मिश्रा के कार्यभार ग्रहण करने के मौके पर हाई कोर्ट जी ए एस. के. पाल ने पुष्प देकर शुभकामनाएं दी। इस मौके पर अधिवक्ताओं ने खुशी जाहिर करते हुए कहा की न्यायिक प्रक्रिया को भी नयी दिशा मिलेगी और न्याय कार्य में सुधार आएगा। इस मौके पर अधिवक्ता शेषधर पांडेय, अधिवक्ता विष्णु दत्त मिश्र, अधिवक्ता रितेश राय, अधिवक्ता नित्यानंद मिश्र एवं भाजपा काशी प्रांत के संयोजक चन्द्रशेखर ओझा व अपना दल (एस) राजू पाल उर्फ़ महेंद्रपाल व राष्ट्रीय कार्यकारिणी युवा मंच के पदाधिकारी उपस्थित रहे।