मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। मेजा मे योगदान फाउंडेशन की तरफ से गरीब बेटियों की शादी में लगातार मदद का क्रम जारी है। बता दें कि योगदान फाउंडेशन के संचालक समाजसेवी अनुज तिवारी ने आर्थिकी रूप से कमजोर माताओं के बेटियों की शादी में मदद करने के क्रम मे रविवार को मेजारोड निवासी रजवंती देवी विश्वकर्मा जो विधवा हैं और आर्थिक रूप से कमजोर हैं उनकी बेटी की शादी मे योगदान फाउंडेशन के संचालक समाजसेवी अनुज तिवारी की तरफ से आलमारी दी गई। अनुज तिवारी ने कहा कि उनकी बिटिया और मेरी बहन है जिसके लिए उनके द्वारा आलमारी दिया गया। श्री तिवारी ने कहा कि मेजा का एक-एक परिवार मेरा परिवार है। आप का दर्द मेरा दर्द है और आपके दर्द पे मरहम लगाने काम आपका ये बेटा योगदान फाउंडेशन के माध्यम से हमेशा खड़ा रहेगा।