मांडा, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। दुल्हन को ससुराल पहुंचाकर चार बारातियों के साथ वापस जा रही अल्टो कार एक प्राइवेट बस से सामने से भिड़ गयी । भिड़ंत में कार सवार एक किशोर की मौके पर ही मौत हो गयी और कार चालक सहित चार घायल हो गये । मौके पर पहुँच पुलिस कर्मियों ने किशोर का शव अपने कब्जे में लेकर सभी घायलों को इलाज हेतु शहर भेजा।
सोमवार सायं लगभग चार बजे घटना मांडा थाना क्षेत्र के भारतगंज चौकी क्षेत्र के भारतगंज मांडारोड मार्ग पर मांडारोड विद्युत उपकेंद्र व जलनिगम के सामने घटित हुई । मांडा के खवास का तारा बाजार निवासी राकेश कुमार (24) अपनी अल्टो कार लेकर जिगना मिर्जापुर के बघेड़ा गाँव एक बारात में दूल्हे को लेकर गये थे। सोमवार दोपहर बाद दूल्हे दुल्हन को बघेड़ा गाँव उतार कर जब अपने घर खाली कार लेकर लौटने लगे, तो बारात से वापस लौटे मनीष कुमार (16) पुत्र संतोष कुमार निवासी सिकरा मांडा, मुखिया (13) पुत्र कमलेश, गरिमा (10) पुत्री कमलेश कुमार निवासी चपरतला व शनी (8) भी अपने घर आने के लिए कार में बैठ गये । कार जब मांडा रोड विद्युत उपकेंद्र से थोड़ा आगे जल निगम केंद्र के सामने पहुंची,तो भारतगंज की ओर से बरौंधा से मेजारोड जा रही एक अनियंत्रित प्राइवेट बस आ गयी । बस व कार के आमने सामने जोरदार भिडंत में कार सवार मनीष की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी । कार चालक राकेश कुमार को नाजुक दशा में मांडा सीएचसी से शहर भेजा गया। कार सवार अन्य घायल मुखिया व गरिमा को भी मांडा रोड एक प्राइवेट अस्पताल से शहर भेजा गया। शनी (8) को मामूली चोट थी, जिससे उसको प्राथमिक उपचार के बाद घर भेजा गया। सूचना पर भारतगंज चौकी के दरोगा रामायण सिंह दल बल के साथ मौके पर पहुँच किशोर का शव अपने कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए शहर भेजा । घटना में क्षतिग्रस्त कार व बस पुलिस ने अपने कब्जे में ले ली । समाचार लिखे जाने तक पुलिस को कोई भी तहरीर नहीं मिली थी।