चंदौली (राजेश सिंह)। बिहार में दबिश देने गई यूपी पुलिस के दो पुलिसकर्मियों के साथ वहां बिहार पुलिस ने शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। बिहार के गया में चंदौली के दो पुलिसकर्मियों को शराब संग गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ आबकारी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पीडीडीयू नगर (मुगलसराय) पुलिस की कार्यप्रणाली पर आए दिन सवाल उठते रहते हैं। बीते दिनों बिहार के गया में दबिश देने गए सदर कोतवाली के दो पुलिस कर्मी को स्थानीय पुलिस ने शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली में तैनात दरोगा संतोष कुमार और आरक्षी आयुष कुमार गुप्ता शनिवार को बिहार के गया में दबिश देने गए थे। हालांकि दबिश में अपराधी नहीं मिलने पर लौटते समय दोनों महाबोधि मंदिर में दर्शन के लिए चले गए। आरोप है कि दोनों पुलिस कर्मी एक बोतल शराब थी। महाबोधि मंदिर में प्रवेश करने के दौरान दोनों को सुरक्षाबलों ने पकड़ लिया। सीओ सदर अनिल राय ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि सदर कोतवाली की टीम दबिश के लिए गया गई थी। इस तरह दौरान महाबोधि मंदिर से उन्हें एक बोतल शराब के साथ गिरफ्तार किए जाने की जानकारी मिली है। स्थानीय पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया है।