लापरवाही करना पड़ा महंगा, गिरी गाज
प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज मे लापरवाही करना थाना प्रभारी को महंगा पड़ गया। एसएसपी ने तत्काल प्रभाव से थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक नरेन्द्र प्रसाद को निलम्बित कर दिया। बता दें कि सरकारी कार्यों में घोर लापरवाही, उदासीनता एवं स्वेच्छाचारिता बरतने की प्रथम दृष्टया आदत के दृष्टिगत थाना प्रभारी को निलंबित किया गया। इनके विरूद्ध विभागीय कार्यवाही शुरू कर दी गई है। एसएसपी अजय कुमार ने बताया कि सरकारी कार्यों में जान बूझकर लापरवाही करने वाले, जनता से ख़राब व्यवहार करने वाले, भ्रष्टाचारी, कदाचारी, अपराधियों, दबंगों, जुआरियों, सट्टेबाज़ों तथा दलालों से साठ-गाँठ रखने वाले पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया जाएगा।