नैनी, प्रयागराज (राजेश सिंह)। बाइक मे फर्जी नंबर प्लेट लगाकर वाहन चलाने वाले को पुलिस ने पकड़कर बाइक सीज कर दिया। बता दें कि मंगलवार को थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र संजीव चौबे के नेतृत्व मे दरोगा निखिलेश तिवारी ने पुलिस सिपाहियों के साथ चेकिंग के दौरान फर्जी नंबर प्लेट लगी बाइक चलाने वाले नितिन त्यागी पुत्र सुनील त्यागी निवासी सिंहपुर थाना किला परिक्षित जिला मेरठ को पकड़ लिया। थाना प्रभारी संजीव चौबे ने बताया कि फर्जी नंबर प्लेट लगी बाइक को सीज कर दिया गया है। लिखापढ़ी कर अगली कार्रवाई की गई।