मांडा, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। राह चलती किशोरी पर पड़ोस में हो रहे बोरिंग की पाइप गिरने से हुई मौत के बाद किशोरी के पिता के तहरीर पर बोरिंग आपरेटर के खिलाफ गेर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है ।
थाना क्षेत्र के दोहथा गाँव निवासी रमाशंकर प्रजापति ने थाने में तहरीर दी कि रविवार सायं लगभग छ बजे उनकी बेटी संजना प्रजापति सड़क से अपने घर आ रही थी । पड़ोसी भुलई के घर हो रही बोरिंग की लोहे की पाइप अचानक संजना के सिर पर गिर गया, जिससे मौके पर ही संजना की मौत हो गयी । बोरिंग आपरेटर नाम पता अज्ञात की लापरवाही के चलते संजना की मौत हो गयी । तहरीर पर आरोपी बोरिंग आपरेटर के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है । इंस्पेक्टर मांडा अरुण कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद रिपोर्ट के आधार व तहरीर पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी ।