भीरपुर, प्रयागराज (रमेश पटेल) - शनिवार को करछना तहसील अंतर्गत चाडी, चटकहना, कबरा गांव के गंगा घाट स्थित कटान निरोधक योजना के तहत सुमंगलम घाट का शिलान्यास किया गया। जिसकी शुरुआत जेईई अनिल मिश्रा, एसडीओ व अभियंता सहित कंट्रक्शन मिथिलेश द्विवेदी के द्वारा विधि विधान से पूजा अर्चना कर शुभारंभ किया गया । मिथिलेश कुमार द्विवेदी ने बताया कि इस योजना के तहत घाट से 300 मीटर लंबाई तक पत्थर बिछाने का कार्य किया जाना है। जिससे टटीय इलाके में रहने वाले ग्रामीणों को बाढ़ के सीजन में काफी सहूलियत मिलेगी। बता दें कि बरसात के दिनों में कछारी इलाके में रहने वाले लोगों को बाढ़ का सामना करना पड़ता है। लगातार नदियों का जल का स्तर बढ़ने से सभी नदियां उफान पर होती हैं। जल के तीव्र प्रवाह से मिट्टी का कटान तेजी से होने लगता है। जिससे कछारी इलाके में रहने वाले लोग अत्याधिक प्रभावित होते हैं। वहीं कई ग्रामीणों को अपने घरों को पलायन करना पड़ता है। साथ ही जान माल का खतरा बना रहता है। लोगों की सुरक्षा व मिट्टी कटान की रोकथाम के लिए ध्यान में रखते हुए सरकार द्वारा कटान निरोधक योजना चलाई जा रही है। जिसे हर हाल में 30 जून तक पूरा कर लिया जाएगा। वही मौके पर पहुंचे करछना ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि कमलेश कुमार द्विवेदी ने सरकार के इस पहल को सराहना करते हुए धन्यवाद दिया है। जिस मौके पर अजीत सिंह, संदीप शुक्ला, ओपी सिंह, प्रदीप पाठक, प्रदीप गुप्ता, दीपक द्विवेदी आदि लोग उपस्थित रहे।