मेजा, प्रयागराज (राजेश गौड़/श्रीकान्त यादव)। मेजारोड प्रमुख बाजार के अति व्यस्ततम हिस्से में भीषण गर्मी को देखते हुए समाजसेवी ने प्याऊ सेवा का शुभारंभ किया। यह पहल योगदान फाउंडेशन के डायरेक्टर अनुज तिवारी अधियारी के द्वारा किया गया। जिसका शुभारंभ समाजसेवी रिंकू ओझा ने फीता काटकर किया। बाजार में आवागमन करने वाले लोगों को शीतल पेयजल जल पीने की व्यवस्था से लोगों में खुशी व्याप्त रही।समाजसेवी अनुज तिवारी की तारीफ करते हुए रिंकू ओझा ने कहा कि आम जनमानस के प्रति अनुज का यह प्रयास लोगों के लिए अमृत का काम करेगा। अनुज तिवारी ने बताया कि मेजारोड बाजार में यह सुविधा शुरू की गई है, क्योंकि इस गर्मी के मौसम में बाजार में आने जाने वाले राहगीरों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।
बाजार में उनके लिए पानी की सुविधा भी उपलब्ध नहीं है, ऐसे में हमारा प्रयास है कि अधिक से अधिक जगह लोगों को इसी तरह से प्याऊ की सुविधा मुहैया कराई जाए। उन्होंने कहा कि मेजारोड बाजार में सड़क चौड़ीकरण के दौरान लगे हैंडपंपों को हटा दिया गया है, जिसके चलते राहगीरों को पानी की समस्या होती थी। हर कोई व्यक्ति पानी खरीदकर नहीं पी सकता उन्हें पाने के लिए भटकना पड़ता था। वार्ता के दौरान उन्होंने पब्लिक्वाइब टीम का धन्यवाद भी किया। गौरतलब हो कि अनुज तिवारी योगदान फाउंडेशन के डायरेक्टर हैं जो मेजा में गरीब, असहाय, लाचार, बहन बेटियों की शादीयों में मदद करते है आ रहे हैं। कार्यक्रम में पहुंचे समाजसेवियों ने योगदान फाउंडेशन के डायरेक्टर अनुज तिवारी की भर तक सराहना किया। शुभारंभ के दौरान व्यापार मंडल अध्यक्ष पप्पू उपाध्याय, हरि मोहन तिवारी उर्फ पप्पू, डॉक्टर अमरेश तिवारी, लव द्विवेदी, अंकित तिवारी, गाना गुरु,सोटा गुरु सहित आदि लोग उपस्थित रहे।