मऊआइमा, प्रयागराज (सुरेश मौर्य)। "सच हो जाएंगे सारे सपने जब अपनी हिम्मत के साथ हिम्मत देने वालों का साथ मिल जाए" खिलाड़ियों की दिशा और दशा बदलने में कोच घनश्याम यादव की महत्वपूर्ण भूमिका होती है ऐसा ही कुछ कर दिखाया है गोल्डन गर्ल के नाम से भारत में प्रसिद्ध बबीता पटेल जो प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में कांस्य पदक जीतकर इलाके ही नहीं बल्कि जनपद प्रयागराज का नाम रोशन किया । मऊआइमा विकासखंड के अबदालपुर खास तीली का पूरा निवासी रामनिवास पटेल का परिवार किसी परिचय का मोहताज नहीं। बबीता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना 2 खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स बैंगलोर के कंटीरवा स्टेडियम में 30 अप्रैल से 2 मई के बीच संपन्न हुआ जिसमें बबीता पटेल ने 3 . 50 मीटर ऊंची छलांग लगाकर भारत में कांस्य पदक प्राप्त कर अपने माता-पिता का नाम रोशन किया । बबीता पटेल मौजूदा समय में भोपाल स्थित तात्या टोपे स्टेडियम टीटी नगर भोपाल में राष्ट्रीय प्रशिक्षक घनश्याम यादव के सानिध्य में पोलवाट का प्रशिक्षण ले रही है।
बधाई देने वालों का लगा ताता
रविवार को बबीता पटेल की इस उपलब्धि की जानकारी मिलते ही तीली का पूरा गांव में जश्न का माहौल रहा। पिता रामनिवास पटेल माता सावित्री देवी की खुशी देखने लायक रही। इस अवसर पर पूरे दिन बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। फूलपुर सांसद केसरी देवी पटेल, सोरांव विधायक गीता पासी, मऊआइमा ब्लाक प्रमुख इम्तियाज समी पूर्व विधायक सत्यवीर मुन्ना पूर्व ब्लाक प्रमुख सुधीर मौर्य जिला पंचायत सदस्य हिंदू अभिषेक यादव विधान परिषद सदस्य सुरेंद्र चौधरी, समदरिया बालिका महाविद्यालय के प्रबंधक आशीष दुबे प्रधान संघ अध्यक्ष तीरथ यादव सहित दर्जनों जनप्रतिनिधियों ने बधाई दिया।