मेजा, प्रयागराज (राजेश गौड़/श्रीकान्त यादव)। उन्नाव विधान परिषद क्षेत्र से निर्वाचित भाजपा के एमएलसी व पूर्व मंत्री रामचंद्र सिंह प्रधान के प्रयागराज आगमन को लेकर रविवार को मेजारोड बाजार के श्यामकली इंटर कॉलेज में पहल परिवार (नाई समाज) के सुरेश कुमार शर्मा के नेतृत्व एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में मौजूद लोगों ने एमएलसी रामचंद्र सिंह प्रधान के आगमन को लेकर चर्चा की गई।
बता दें कि 4 जून को एमएलसी रामचंद्र सिंह प्रधान का प्रयागराज के विज्ञान परिषद (चंदशेखर आजाद पार्क के सामने) आगमन है। उन्हीं के आगमन व स्वागत को लेकर पहल परिवार ने मेजारोड बाजार के श्यामकली इंटर कालेज में बैठक कर ज्यादा से ज्यादा की संख्या में उपस्थिति दर्ज कराने की अपील की। बैठक में भुवनेश्वर प्रसाद शर्मा, देवेंद्र कुमार शर्मा, आनंद शर्मा, अजय कुमार, नीरज शर्मा, जेपी शर्मा, सिंगर संजय शर्मा, तारकेश्वर नाथ, विमलेश कुमार, आकाश, रोहित नंदवंशी सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।