मेजारोड, प्रयागराज (विमल पाण्डेय/श्रीकांत यादव)। एमएलसी रामचंद्र सिंह प्रधान के प्रयागराज आगमन पर अभिनंदन समारोह को सफल बनाने के लिए मेजारोड स्थित श्यामकली इंटरमीडिएट कॉलेज में बैठक सुरेश कुमार शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की सफलता एवं प्रत्येक ब्लॉक /गांव से समाज के प्रतिनिधित्व को लेकर वृहद कार्ययोजना तैयार की गई। इस बैठक में भदोही से भुवनेश्वर प्रसाद शर्मा, मांडा से देवेंद्र कुमार शर्मा, आनंद शर्मा, अजय कुमार शर्मा, नीरज शर्मा, जीपी शर्मा, सिंगर संजय शर्मा, तारकेश्वर नाथ शर्मा, विमलेश कुमार शर्मा, आकाश शर्मा, रोहित नंदवंशी आदि साथी उपस्थित रहे।