जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सम्पूर्ण समाधान दिवस पर झूंसी, सरायइनायत एवं उतरांव थाने में सुनी जनता की समस्यायें
प्राप्त शिकायतों के निस्तारण हेतु तत्काल राजस्व एवं पुलिस टीम का गठन कर मौके पर किया रवाना
वरासत सम्बंधी मामलों में लापरवाही बरतने पर दो लेखपालों को दी कड़ी चेतावनी
झूंसी में वरासत न चढ़ाने के कारण लेखपाल राधेश्याम को कड़ी चेतावनी दी गयी तथा तत्काल वरासत को चढ़ाने के निर्देश भी दिये। इसी क्रम में वरईपुर के लेखपाल को भी वरासत न चढ़ाने की शिकायत पर कड़ी चेतावनी दी गयी है तथा निर्देशित किया कि वरासत के मामलों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। इसी क्रम में उन्होंने सराॅयइनायत थाने पर आयी शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुए तत्काल टीम का गठन कर मौके पर रवाना किया। तत्क्रम में जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उतरांव थाने पहुंचे, वहां पर भूमिधरी पर अवैध कब्जा तथा सार्वजनिक मार्ग पर अतिक्रमण की शिकायतें प्राप्त हुई, जिसपर जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने आवेदनों को गम्भीरता से लेते हुए तत्काल वहां पर भी शिकायतों के निस्तारण करने के लिए नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक एवं लेखपालों एवं पुलिस टीम बनाकर मौके पर निस्तारण हेतु रवाना किया तथा जो भी आवेदन प्राप्त हो, उसका गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिये है।