मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। अपहरण के वांछित आरोपी व एक और वांछित आरोपी को मेजा पुलिस ने गिरफ्तार कर नियमानुसार कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया। बता दें कि सोमवार को थाना प्रभारी मेजा धीरेन्द्र सिंह, दरोगा अतुल कुमार मिश्रा, दरोगा सचिन देव वर्मा व हेड कांस्टेबल अरविन्द चौबे ने पुलिस सिपाहियों के साथ अपहरण के वांछित आरोपी शिवशंकर भारतीया पुत्र पुजारी भारतीया निवासी ओनौर थाना मेजा को मेजारोड चौराहे के पास से गिरफ्तार किया। वहीं पुलिस ने मुकदमे के वांछित आरोपी भोला उर्फ गौरव सागर पुत्र लालजी निवासी छतवा थाना मेजा को थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। थाना प्रभारी मेजा धीरेन्द्र सिंह ने बताया कि उक्त वांछित आरोपियों को गिरफ्तार कर नियमानुसार विधिक कार्रवाई की गई।