गोपीगंज, भदोही (विमल पाण्डेय)। ड्यूटी से लौट रहे सरकारी कर्मचारी का गोपीगंज के समीप बाइक सवार उचक्कों ने मोबाइल फोन छीन कर फूर्र हो गए। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
मिली जानकारी के अनुसार मिर्जापुर के कुरकुटिया गांव निवासी विजय मिश्र केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय गंगानाथ झा केंपस कंपनी बाग प्रयागराज में प्रबल श्रेणी वरिष्ठ लिपिक के पद पर कार्यरत हैं। वह 28 मार्च शनिवार को शाम ड्यूटी से बाइक पर सवार होकर घर जा रहे थे कि शाम आठ बजे के करीब वह जैसे ही गोपीगंज के समीप पहुंचे ही थे कि पीछे से आ रहे दो बाइक सवार उचक्कों ने उनका स्मार्टफोन मोबाइल छीन लिया। वह जब तक कुछ समझ पाते की तब तक अंधेरे का फायदा उठाकर बाइक सवार उचक्के मोबाइल फोन लेकर फुर्र हो गए। पीड़ित ने इलाकाई पुलिस को तहरीर देकर उचक्कों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।