मिर्जापुर (राजेश सिंह)। मिर्जापुर में शादी के आठवें दिन दुल्हन फरार हो गई। दुल्हन प्रेमी के पास पंहुची तो प्रेमी ने भी साथ छोड़ते हुए अपनाने से इन्कार कर दिया। जानकारी के अनुसार शादी के आठ दिन बाद दुल्हन पति के साथ बाजार आई थी। पति सिलाई मशीन बनवाने लगा, इसी बीच मौका पाकर दुल्हन फरार हो गई। दूसरे दिन वह खुद मायके पहुंच गई। भरी पंचायत में नवविवाहिता ने पति को छोड़ प्रेमी के साथ जाने की बात कही। वहीं दूसरी तरफ प्रेमी ने उसे अपनाने से इन्कार कर दिया। बात उलझने पर पुलिस रविवार को पति-पत्नी और प्रेमी को थाने ले गई। मड़िहान थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती की शादी पिछले गुरुवार को सोनभद्र जनपद के कोइलरिया गांव में हुई थी। एक हफ्ते ससुराल में रहने के बाद शनिवार को पति के साथ सिलाई मशीन बनवाने के बहाने वह भावां बाजार आई और लापता हो गई। शाम तक मायके और ससुराल नहीं पहुंचने पर दोनों परिवार के लोग खोजबीन करने लगे। इसी बीच रविवार को अचानक युवती अपने मायके पहुंच गई। यहां लोगों ने उससे पूछा कि वह कहां गई थी, इस पर उसने जवाब नहीं दिया। बस यही कहती रही कि मैं पति के साथ नहीं, प्रेमी के साथ रहूंगी। इस बात को लेकर गांव में पंचायत बैठी, जिसमें प्रेमी को भी बुलाया गया और पुलिस भी आई। युवती ने कहा कि शादी से पांच दिन पूर्व प्रेमी ने उससे शादी की थी। युवती का कहना है कि असली पति उसका प्रेमी ही है। वहीं दूसरी तरफ प्रेमी इस बात से इन्कार करता रहा। चौकी प्रभारी शिवप्रकाश यादव ने शाम को लड़की को घर भेज दिया। वहीं प्रेमी व उसके पति को अभी थाने में ही बैठाया गया है। फिलहाल पुलिस पुछताछ कर रही है।