दोपहर में बीओबी बैंक के बाहर खड़ी बाइक को बेखौफ चोरों ने उड़ाया
सब्जी मंडी से बाइक चोरी की वारदात सीसीटीवी फुटेज में हुई कैद
कोरांव, प्रयागराज (सत्यम तिवारी)। कोरांव थाना क्षेत्र इन दिनों बाइक चोरी की वारदातों का गढ़ बनता जा रहा है। कोरांव कस्बे समेत ग्रामीण इलाकों से आए दिन बाइक चोरी की घटनाएं हो रही है, किंतु इलाकाई पुलिस चोरी गई बाइकों को न तो बरामद कर पा रही है और न ही चोरों को गिरफ्तार कर पा रही है। जिससे बाइक चोरी की घटनाओं का सिलसिला बढ़ता ही जा रहा है। बुधवार को दोपहर एक बजे के आसपास कोरांव बाजार के लेडियारी रोड पर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा में सतीश कुमार मौर्य पुत्र जगदंबा प्रसाद निवासी गड़िया मुरलीपुर अपनी बाइक प्लैटिना लेकर आया हुआ था। वह बैंक गेट के सामने अपनी बाइक खड़ी कर बैंक के अंदर चला गया। जब थोड़ी देर बाद वह बाहर निकला तो उसकी बाइक अज्ञात चोरों ने उड़ा चुके थे। बाहर वह अपनी बाइक न देख तत्काल 112 डायल कर पुलिस को सूचना दी। कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस की तफ्तीश में पता चला कि बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा कोरांव में लगा सीसीटीवी कैमरा खराब है। जब बैंकों के यह हालात हैं, सीसीटीवी कैमरे खराब हैं। कोई बड़ी वारदात या घटना या हादसे होते हैं तो लोग विश्वास रखते हैं कि बैंक के कैमरे से घटना की जानकारी मिलेगी। लेकिन जब बैंकों के ही कैमरे खराब पड़े हैं तो अपराध होने स्वाभाविक है। इसी प्रकार बीते 13 मई को कोरांव सब्जी मंडी से संजय मौर्या पुत्र सहदेव निवासी महुली की स्प्लेंडर प्लस बाइक चोरी हो गई थी। जिसका कोरांव पुलिस ने मुकदमा भी दर्ज किया है। इसी प्रकार सब्जी मंडी से आधा दर्जन से अधिक बाइक चोरी की घटनाओं के थाने में मामले दर्ज है, किंतु किसी भी बाइक चोरी की वारदात का पुलिस खुलासा नहीं कर सकी। जिससे बाइक चोरों के हौसले बुलंद हैं, और क्षेत्र में आए दिन बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। सब्जी मंडी से बाइक चोरी की वारदात सीसीटीवी फुटेज में भी कैद हो गई है। एक व्यक्ति बाइक पर बैठकर चाबी लगाकर स्टार्ट करता है और दूसरा व्यक्ति दौड़कर बाइक पर बैठ जाता है। सीसीटीवी फुटेज के जरिए पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।