ज्ञानवापी मामले में सुप्रीम कोर्ट और सिविल जज की अदालत में 19 मई, यानी आज सुनवाई होनी है. सुनवाई से पहले 14 से 16 मई के बीच हुई सर्वे की रिपोर्ट सिविल जज की कोर्ट में पेश की जा सकती है.
नई दिल्ली। वाराणसी के ज्ञानवापी मामले में सुप्रीम कोर्ट और सिविल जज की अदालत में गुरुवार, यानी आज सुनवाई होनी है. इस पूरे मामले में अब तक 6 और 7 मई को हुई कार्यवाही की रिपोर्ट सिविल कोर्ट को सौंप दी गई है. यह ब्योरा सर्वे के लिए नियुक्त कोर्ट कमिश्नर अजय कुमार मिश्र ने 18 मई को कोर्ट के समक्ष पेश की. ऐसे में आज सुनवाई से पहले 14 से 16 मई के बीच हुई सर्वे की रिपोर्ट सिविल जज की कोर्ट में पेश की जा सकती है.
*हड़ताल के कारण 18 मई को नहीं हो सकी थी सुनवाई*
दरअसल, इससे पहले 18 मई को ज्ञानवापी मस्जिद के वजू खाने में मिले शिवलिंग की पैमाइश और शासकीय अधिवक्ता के प्रार्थना पत्र पर सिविल जज सीनियर डिविजन रवि कुमार दिवाकर की अदालत में सुनवाई होनी थी, लेकिन वकीलों की हड़ताल के कारण प्रकरण की सुनवाई नहीं हो सकी. बुधवार को वकीलों के खिलाफ शासन के एक पत्र पर नाराजगी के चलते हड़ताल का फैसला लिया गया है. मामले में अधिवक्ताओं की ओर से कहा गया है कि आगे की रणनीति के लिए यूपी बार कौंसिल और बार कौंसिल ऑफ इंडिया के निर्देशानुसार पुन:बैठक कर निर्णय लिया जाएगा. ऐसे में पूरी संभावना है कि आज ज्ञानवापी मामले की सुनवाई हो सकेगी.
*ज्ञानवापी मामले की आज सुप्रीम कोर्ट में भी सुनवाई*
मामले में इससे पहले मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने सिविल जज की अदालत में याचिका दाखिल करने वाले सभी पक्षों और उत्तर प्रदेश सरकार को नोटिस भी जारी किया. साथ ही, निचली अदालत में जारी कार्यवाही पर रोक लगाने से इनकार कर दिया. मामले में की अगली सुनवाई 19 मई यानी आज होगी. कोर्ट ने यह आदेश मस्जिद कमेटी की अर्जी पर जारी किया, जिसमें वाराणसी कोर्ट के आदेश को चुनौती दी गई थी.