प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज मे फरेबी युवक ने शादी का वादा कर प्रतियोगी छात्रा का यौन शोषण किया। शिकायत पर पुलिस ने हमें भी युवक की तलाश में जुट गई है। प्रेम जाल में फंसाकर शादी का वायदा कर प्रतियोगी छात्रा का यौन शोषण किया गया। दुष्कर्म के साथ ही गाली-गलौज भी की गई। फिर फरेबी युवक ने उससे नाता ही तोड़ लिया। प्रेम में धोखा खाने के बाद परेशान छात्रा ने अरुण कुमार मौर्या व उसके घरवालों के विरुद्ध जार्जटाउन थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। आरोपित मीरजापुर के देहाती कटरा कोतवाली का निवासी है। प्रयागराज पुलिस उसकी तलाश कर रही है। पीड़िता मूलरूप से गाजीपुर जिले की रहने वाली है। वह वर्ष 2016 में अल्लापुर में किराए का कमरा लेकर रहती थी और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करती थी। उस वक्त अरुण भी प्रतियाेगी छात्र था। दोनों के पिता भारतीय जीवन बीमा निगम में एजेंट थे। छात्रा का आरोप है कि तैयारी के दौरान ही अरुण से उसकी मुलाकात हुई और प्रेम संबंध स्थापित हो गया। इसी बीच अरुण ने उससे शादी करने की बात कही और शारीरिक संबंध बनाता रहा। बीते साल छात्रा के पिता का निधन हो गया तो अरुण ने उससे दूरी बना ली। छात्रा ने शादी करने की बात कही तो उसने मना कर दिया। अरुण के घरवालों ने भी गाली-गलौज करते हुए रिश्ता करने से इन्कार किया। थानाध्यक्ष जार्जटाउन बृजेश सिंह का कहना है कि पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा कायम कर जांच की जा रही है।