प्रयागराज (राजेश सिंह)। यमुनापार इलाके के घूरपुर क्षेत्र में हुए बम धमाके में दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए। सुचना पर पंहुची इलाकाई पुलिस जांच में जुटी हुई है। जानकारी के अनुसारघूरपुर इलाके में सोमवार सुबह बम धमाका होने से खलबली मच गई। जमोली गांव की पसियान बस्ती में यह विस्फोट होने पर गांव के लोग जुटे तो ट्यूबवेल के रास्ते में दो लोगों को विस्फोट में गंभीर घायल देखा जबकि एक युवक बाल-बाल बच गया। खबर पाकर घूरपुर समेत आसपास के थानों की पुलिस के साथ अधिकारी पहुंच गए। दोनों घायल युवकों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले में गांव के एक व्यक्ति ने खुद को बम से हमले का आरोप लगाया है। हालांकि, घूरपुर पुलिस ने अभी रिपोर्ट दर्ज नहीं की है। एसपी यमुनापार साैरभ दीक्षित का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जमोली गांव स्थित पसियान बस्ती के रहने वाले अंकित, धीरज और शेरा प्रतिदिन गांव के बाहर ट्यूबवेल पर बैठकबाजी करते हैं। सोमवार को दिन में करीब 11 बजे तीनों एक झोला लेकर ट्यूबवेल की तरफ निकले लेकिन रास्ते में ही जोरदार धमाका हो गया। गांव के लोग घटनास्थल की तरफ दौड़े तो धुआं ही धुआं नजर आया। धीरज और शेरा वहीं जमीन पर गिरे थे, जबकि अंकित भागकर दूर खड़ा हो गया था। ग्रामीणों की सूचना पर घूरपुर पुलिस मौके पर पहुंची। घायल दोनों युवकों को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया। कुछ ही देर में एसपी यमुनापार सौरभ दीक्षित भी पहुंचे। एसपी यमुनापार घटना की छानबीन कर ही रहे थे कि गांव का भोला नामक व्यक्ति पहुंचा। उसने तीनों पर आरोप लगाते हुए कहा कि उसने कुछ समय पहले इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। इसी को लेकर तीनों आक्रोशित थे और उसे व उसके पुत्र को मार मारने निकले थे लेकिन संयोग से रास्ते में ही बम फट गया। एसपी यमुनापार का कहना है कि झोले में सुतली बम था। संभवत: तीनों ने इसे बनाया था। इससे वह किस पर हमला करते, इस बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। भोला के आरोपों की जांच हो रही है। तीनों युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।