मेजा, प्रयागराज (राजेश गौड़/श्रीकान्त यादव)। इलाहाबाद यूनिवर्सिटी मे फेयरवेल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यूनिवर्सिटी के म्यूजिक डिपार्टमेंट में फेयर वेल फ्रेशर जो कि आरोह, अवरोह के नाम से जाना जाता है। जिसमें हिंदुस्तानी क्लासिकल संगीत और लोकगीत से जुड़े कलाकार प्रतिभाग करते हुए अपना प्रदर्शन देते हैं। इस दौरान कार्यक्रम में म्यूजिक डिपार्टमेंट के बीपी ए फर्स्ट ईयर के छात्र सूरज गौड़ के बाजे रे मुरलिया के धुन पर मौजूद लोग झूमने को मजबूर हो गये। मौजूद लोगों की तालियों की गड़गड़ाहट से समूचा परिसर गुंजायमान हो उठा।
सूरज गौड के परफारमेंस को लेकर लोगों ने उन्हें बधाई दी है। बता दें कि सूरज गौड़ प्रयागराज के मेजा विधानसभा के सोरांव गांव के निवासी हैं, जो गायकी तथा गिटार में रुचि रखते हैं। सूरज ने कई स्टेज शो किए हैं। इस समय वह प्रयागराज के इलाहाबाद विश्वविद्यालय में अपनी कला का प्रतिभा बिखेर रहे हैं। उनके इस स्टेज शो की लोगों ने खूब सराहना की और बधाई दिया। देखा जाए तो सूरज गौड़ की बचपन से ही गिटार, गायकी मे विशेष रुचि थी जिसको लेकर वह कई बार स्टेज शो कर लोगों के दिलों में अपनी आवाज से जगह बना चुके हैं। इस दौरान उनका साथ शिवम पांडे, सिद्धार्थ द्विवेदी, अखिलेश अज्ञान ने दिया।