मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। प्रत्येक वर्ष एक मई को मजदूर दिवस मनाने की परम्परा चली आ रही है। उसी क्रम मे समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव नरेन्द्र सिंह ने रविवार को मजदूर दिवस पर शुभकामना देते हुए कहा कि 'अपने पसीने की बूंदों से भारत की आत्मा को ताकत देने वाले मेहनतकशों को मजदूर दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं, नरेन्द्र सिंह ने कहा कि भारत के उत्कर्ष की गाथा मेहनतकशों के पसीने से लिखी जाती है' उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी हमेशा से मजदूर हितों की लड़ाई लड़ती आ रही है। डाक्टर लोहिया, जार्ज फर्नांडिस, जनेश्वर मिश्र से लेकर मुलायम सिंह यादव से होते हुए आज सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी तथा प्रोफेसर रामगोपाल यादव जी के नेतृत्व मे समाज के हर कमजोर और जरुरतमंदों सहित मजदूर वर्ग के हक की लड़ाई लड़ा जा रहा है। नरेन्द्र सिंह ने कहा कि दुख है कि भाजपा सरकार ने मजदूर वर्ग को 'मजबूर' बना दिया।