मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। मेजा के उरुवा ब्लॉक मे मृतक रोजगार सेवक को साथियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। बता दें कि मेजा ब्लॉक के भइंया गांव के रोजगार सेवक भरत मिश्रा, एक साथी ग्राम विकास अधिकारी के साथ प्रतापगढ़ निमंत्रण में गए थे जहां लौटते समय सड़क दुर्घटना में उनकी मौत हो गई। जिससे मेजा व उरुवा ब्लॉक के रोजगार सेवकों में शोक की लहर दौड़ गई। वहीं रविवार दोपहर उरुवा ब्लाक के बीडीओ ब्रह्म पाल सिंह की अध्यक्षता मे शोक सभा आयोजित किया गया। सभी रोजगार सेवकों ने मृतक साथी भरत मिश्रा को श्रद्धांजलि अर्पित किया। शोक सभा में एपीओ प्रदीप रस्तोगी, टीए उदयवीर, शिववीर विद्यार्थी, घनश्याम पटेल, रोजगार सेवक अनिश कुमार मिश्रा, आजाद सिंह यादव, पवन पटेल, सुरेंद्र कुमार, मनरेगा ऑपरेटर राम सागर प्रजापति मौजूद रहे।