मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की 100 दिवसीय अग्नि सचेतक योजना के तहत मेजा मे सरकार, गैर सरकारी व सार्वजनिक स्थानों पर प्रशिक्षण के बाद ग्रामीणों को आग से बचाव के तरीके बताए गए। मंगलवार को अग्निशमन अधिकारी प्रभारी मेजा धर्मेन्द्र कुमार ने फायर ब्रिगेड की टीम के साथ मांडा ब्लॉक मे ग्रामीणों को प्रशिक्षण दिया।
फायर सर्विस की टीम ने ग्रामीणों को आग लगने से बचाव को लेकर जागरूक करते हुए उसे निपटने का प्रशिक्षण दिया। प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार ने कहा कि आग लगने पर घबराएं नहीं बल्कि सावधानी बरतें और उसे बुझाने के साथ साथ तत्काल फायर ब्रिगेड को सुचना दें। प्रशिक्षण के दौरान सैकड़ों की संख्या में उपस्थित ग्रामीणों ने आग से बचाव व निपटने को लेकर प्रशिक्षण लिया। इस दौरान फायरमैन गंगाराम, यशवंत कुमार, चंद्रशेखर, रामकुमार रहे।