मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा पुलिस ने एक वांछित आरोपी को पकड़कर कार्रवाई किया। बता दें कि मंगलवार को थाना प्रभारी मेजा धीरेन्द्र सिंह ने हमराही हेड कांस्टेबल अरविन्द चौबे व पुलिस टीम के साथ वांछित आरोपी अनूप कुमार (काल्पनिक नाम) निवासी औंता मेजा को गिरफ्तार किया। थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की गई।