मांडा, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। दस दिन पहले अछोला गाँव में बारात में हर्ष फायरिंग कर बच्ची को घायल करने वाले युवक को तमंचा व कारतूस सहित गिरफ्तार कर पुलिस ने न्यायालय भेजा।
थाना क्षेत्र के अछोला गाँव में राधा कांत तिवारी के यहाँ 10 मई को मिर्जापुर के जिगना थाना क्षेत्र के छविनाथपुर से बारात आयी थी । जयमाल के समय हर्ष फायरिंग से बारात में आयी मान्या तिवारी (9) पुत्री प्रदीप तिवारी निवासिनी छविनाथपुर घायल हो गयी थी, जिसका इलाज प्रयागराज में चल रहा है । पुलिस ने हर्ष फायरिंग करने वाले आरोपी कृपा शंकर आदिवासी निवासी नौगवां थाना हलिया जनपद मिर्जापुर को मंगलवार सुबह अछोला नहर से एक तमंचा 315 बोर, एक कारतूस व एक खोखा के साथ गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा । गिरफ्तारी दिघिया चौकी के दरोगा सुभाष सिंह यादव, राम बहादुर व हमराही सिपाहियों ने किया। इस गिरफ्तारी को संदिग्ध मानते हुए क्षेत्र में तरह तरह की चर्चाएं व्याप्त हैं।