प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज मे मकान मालिक ने कमरे मे घुसकर छात्रा से छेड़छाड़ कर पिटाई कर दिया। जिससे छात्रा की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। प्रयागराज के राजापुर में रहने वाली छात्रा से कमरे में घुसकर छेड़छाड़ करने वाला और कोई नहीं बल्कि मकान मालिक ही है। विरोध करने पर आरोपित ने छात्रा की पिटाई कर दी। भुक्तभोगी छात्रा ने कैंट थाने में मकान मालिक बबलू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। उल्लेखनीय है कि एक दिन पूर्व ही गर्ल्स हास्टल के मालिक ने वाशरूम के शावर में कैमरा लगा रखा था। उससे छात्राओं का अश्लील वीडियो बनाता था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था। अब कमरे में घुसकर छात्रा से मकान मालिक ने छेड़खानी की। छात्रा मूलरूप से बलिया जिले की रहने वाली है। वह राजापुर में किराए का कमरा लेकर पढ़ाई करती है। आरोप है कि जब वह कमरे में पढ़ रही थी, तभी मकान मालिक आ गया गलत तरीके से हाथ पकड़कर खींचने लगा। विरोध पर गाली गलौज करते हुए धमकी दी। फिर उसके साथ मारपीट करने लगा। पड़ोसी ने आकर उसे बचाया। इस घटना से परेशान छात्रा ने कैंट थाने में लिखित शिकायत दी, जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया।