मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव/विमल पाण्डेय)। मेजा के राजगीर युवक का साइबर अपराधियों ने खाते से 28 हजार रुपए उड़ा दिए। जिससे पीड़ित युवक ने एसपी क्राइम को तहरीर देकर रुपए बरामदगी व साईबर अपराधी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
मिली जानकारी के अनुसार मेजा थाना क्षेत्र के घूघा, अमिलिया गांव निवासी अनिल कुमार पटेल पुत्र रंगलाल पटेल ने मेजा कोतवाली मे तहरीर देने के पश्चात एसपी क्राइम को आवेदन देकर बताया कि उसका खाता बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक उरुवा व बैंक आफ बड़ौदा समोगरा, उरुवा मे है। खाते मे मोबाइल नंबर 7080604489 मोबाइल नंबर दर्ज है। गुरुवार को शाम पांच बजे एक व्यक्ति ने फोन कर पिन कोड पुछा और उसके बाद बोला पांच रुपए डालकर सबमिट कर दीजिए। उसके कहने पर युवक ने वैसा ही किया। जिसका खामियाजा साईबर अपराधी ने दो बार मे 28 हजार 340 रुपए पार कर दिया। जिससे पीड़ित गरीब राजगीर एसपी क्राइम के चौखट पर पहुंच रुपए बरामदगी व साईबर अपराधी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।