लखनऊ। भाजपा की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा के बयान से भड़के हिंसा के बाद जमात उलेमा ए हिंद ने चुप्पी तोड़ी.
राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना सुहैब कासमी ने कहा कि इस्लाम का तकाजा है कि नूपुर शर्मा को माफ कर देना चाहिए. वहीं, उन्होंने असदुद्दीन ओवैसी और महमूद मदनी जैसे नेताओं पर दंगे करवाने का आरोप लगाया है.
*ओवैसी और मदनी पर जारी करेंगे फतवा*
मौलाना कासीम ने मीडिया से बात करते हुए दंगे के लिए ओवैसी और महमूद मदनी को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा, ये लोग मुस्लिम नौजवानों को सड़कों पर ला रहे हैं, और खुद घर में बैठे हैं. उन्होंने कहा देश में किसी भी तरह की हिंसा को जायज नहीं ठहराया जा सकता है. इसलिए ओवैसी और मदनी के खिलाफ जमात उलेमा ए हिंद फतवा जारी करेगा, जिसपर एक हजार से अधिक मौलाना दस्तखत करेंगे.
*हम भारत से करते है मोहब्बत- कासिम*
मौलाना कासिम ने कहा ये हमारा देश है और हम इस देश से मोहब्बत करते हैं. हां, कुछ लोग ऐसे जरूर हैं जो मोहब्ब को खत्म करना चाहते हैं. उन्होंने कहा जमात उलेमा ए हिंद उन मुस्लमानों के साथ खड़ा है जो देश का विकास चाहते हैं. उन्होंने कहा कि नूपुर शर्मा के बयान पर कुछ लोगों द्वारा राजनीति हो रही है, जिसके हम पक्षधर नहीं हैं. इस्लाम धर्म किसी के बयान से आहत नहीं हो सकता है, इसलिए नूपुर शर्मा को माफ कर देना चाहिए.