बिजली की अघोषित कटौती से उपभोक्ताओं मे आक्रोश, सपा नेता ने दी आंदोलन की चेतावनी
मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा मे भीषण गर्मी से लोग बेहाल हैं और बिजली की अघोषित कटौती उपभोक्ताओं को रुला रही है। कई बार बिजली की अघोषित कटौती को लेकर उपभोक्ताओं ने संबंधित अधिकारियों को अवगत कराया लेकिन विभागीय उदासीनता के चलते उपभोक्ताओं को काफी फजीहतें झेलनी पड़ रही है। बिजली की अघोषित कटौती को लेकर सपा नेता ने आंदोलन की चेतावनी दी है।
चिलचिलाती धूप और बढ़ती उमस के साथ साथ क्षेत्र में बिजली व्यवस्था बद से बदतर है, दोपहर की गर्मी से लोगो का जीना बेहाल है और बिजली की कटौती के कारण जीवन अस्त व्यस्त है। गर्मी से बेहाल क्षेत्र में बिजली व्यवस्था पर अधिकारी मौन हैं। समाजवादी यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय सचिव नितेश तिवारी ने कहा है कि मेजा के साथ जान बूझ कर सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। रोस्टिंग के नाम पर लगातार पांच पांच घंटे बिजली गायब है। कब आयेगी कब जायेगी यह भी लोगों को जानना दुस्वार है। दुर्भाग्यपूर्ण है की व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त है। सोमवार को पूरे दिन बिजली गायब रही। जिससे जनता में आक्रोश व्याप्त है। बिजली न होने के कारण व्यवसाय पर भी असर पड़ रहा है। ज्यादातर छोटे व्यापारी सुबह इग्यारह बजे के बाद दुकान बंद कर देते हैं। नितेश तिवारी ने कहा है कि सौतेले बेटे की तरह क्षेत्र के साथ व्यवहार बंद हो और समय रहते बिजली की अघोषित कटौती बंद नहीं की गई तो अन्यथा हम लोग आंदोलन के लिए बाध्य होंगें।