Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

अनोखी बारात : बुल्डोजर पर चढ़कर बारात मे दुल्हन को लेने पहुंचा दूल्हा, देखने पंहुचा पूरा गांव

SV News

बहराइच (राजेश सिंह)। जिले के लक्ष्मण पुर में अनोखी शादी देखने को मिली जहां दूल्हा और बाराती कार पर नहीं बल्कि बुलडोजर पर बैठकर दूल्हन लेने पहुंचे। बुलडोजर पर चढ़ी इस अनोखी बारात को देखने लोगों की भीड़ लग गई।यूपी में पिछले कुछ दिनों से जिस चीज का सबसे ज्यादा क्रेज बढ़ा है वो है बुलडोजर। बुलडोजर को लेकर लोगों की दीवानगी बढ़ती ही जा रही है। दरअसल सरकार अपराधियों के अवैध निर्माण पर बुलडोजर चला रही है। यही वजह है कि लोगों में बुलडोजर को लेकर क्रेज बढ़ रहा है। बुलडोजर का जलवा ऐसा है कि लोग शादी विवाह में भी कार छोड़कर अब बुलडोजर लेकर जा रहे हैं।


पिछले दिनों बहराइच में एक दूल्हा कार की जगह बुलडोजर लेकर दुल्हन को लेने पहुंचा तो इलाके में लोगों की भीड़ लग गई। बुलडोजर पर चढ़ी बारात देखने के लिए लोग घरों से निकल गए दरअसल बहराइच के रिसिया ब्लॉक के लक्ष्मणपुर के रहने वाले सलीम की बेटी की रुबीना का निकाह श्रावस्ती जिले के आला गांव स्थित मोहन के बेटे बादशाह से तय हुई थी। शनिवार को जैसे ही बादशाह की बारात सलीम के दरवाजे तक पहुंची तो लोग दंग रह गए क्योंकि बाराती एक दो नहीं बल्कि 6 बुलडोजर पर चढ़कर आए थे। चौराहे पर बुलडोजर पर सवार दूल्हे और बारातियों को घुमाया गया जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई। इस दौरान लोगों ने बुलडोजर बाबा की जय हो की नारेबाजी भी की। बुलडोजर पर बारात लाने को लेकर एक बाराती ने कहा कि पहले हाथी और घोड़े पर बारात लाने का चलन था लेकिन इस बार हमने सोचा कि क्यों ना बुलडोजर पर बारात लेकर चला जाए जिसे लोगों ने खूब पसंद भी किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad