शाहजहांपुर (राजेश सिंह)। शाहजहांपुर में शादी के बाद दुल्हन को पता चला कि उसका पति किन्नर है तो उसने ससुरालियों से शिकायत की तो उसकी पिटाई कर धमकी दिए की यह बात किसी को पता नहीं होनी चाहिए नही तो जान से मार देंगे। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है। पुवायां के एक गांव निवासी एक युवती ने आरोप लगाया है कि पांच जून को शाहजहांपुर में उसकी शादी हुई थी, लेकिन बाद में पता चला कि उसका पति किन्नर है। पीड़िता के अनुसार, उसने इसकी शिकायत ससुरालीजनों से की तो उन्होंने मानसिक व शारारिक उत्पीड़न किया। पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि पांच जून को उसकी शादी शाहजहांपुर शहर क्षेत्र के एक मोहल्ले में हुई थी। पिता ने शादी में 10 लाख रुपये की रकम भी खर्च की। शादी में विदा होकर वह ससुराल पहुंची तो पता चला कि उसका पति किन्नर है। उसने बताया कि पति, ससुर, देवर, बाबा ससुर, ददिया सास, चचिया ससुर, चचिया सास, ननद ने उसके साथ जानबूझ कर धोखाधड़ी की है। उसने बताया कि ससुराल के लोगों की धोखाधड़ी से उसकी मान प्रतिष्ठा को धक्का लगा है और काफी आघात लगा है। उसने बताया कि उसने ससुराल के लोगों से शिकायत की तो विदा वाली रात में ही मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न किया गया। ससुर ने उसे काफी धमकाया और पुत्र के किन्नर होने की बात कहीं कहने पर जान से मारने की धमकी दी। ननद बाल पकड़कर घसीटती हुई कमरे में ले गई और देवर ने तमंचा तान कर धमकी दी। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने नामजद रिपोर्ट दर्ज कर ली है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।
शादी के बाद पता चला पति है किन्नर, ससुरालियों से शिकायत पर हुई पिटाई, मुकदमा दर्ज
रविवार, जून 19, 2022
0
Tags