मांडाखास, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। स्वस्थ जीवन व सुरक्षित प्रसव हेतु महिलाओं को शुरु से ही एहतियात बरतना चाहिए और नियमित जांच करानी चाहिए।
उक्त विचार मांडा सीएचसी में गुरुवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के कार्यक्रम में अधीक्षक डाक्टर सुरेश सोनकर ने व्यक्त किया । 140 गर्भवती महिलाओं की जांच की गई और महिला चिकित्सक डाक्टर शैलजा विज्ञानी मिश्रा द्वारा हर तरह के जांच और सरकारी सुविधाओं के विषय में जानकारी दी गयी । कार्यक्रम में बीपीएम रजनीश मिश्रा, स्टाप नर्स किरन ज्योति, विपाशा एवं तमाम आशा बहू लाभार्थियों के साथ मौजूद रहीं । पीएम सुरक्षित मातृत्व लाभ की बैठक हर नौ व 24 तारीख को आयोजित की जाती है, जिसमें गर्भधातृ महिलाओं की जांच के बाद उनको दवा व एहतियात के उपाय बताये जाते हैं।