नैनी, प्रयागराज (विमलेश शुक्ला)। स्वातंत्र्य वीर योद्धा बाळ गंगाधर तिळक की 166वी जयंती के अवसर पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता महेश मधुकर मंगरुळकर ने स्वातंत्र्य वीर तिळक की 166वीं जयंती पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि स्व तिळक ने भारत के जनमानस को स्वतंत्रता आंदोलन से जोड़कर भारत को स्वाधीन कराने मे महत्वपूर्ण योगदान दिया।
आध्यात्मिक आंदोलन श्री गणपति पूजन से सम्पूर्ण देश की तरुणाई को जोड़कर स्वाभिमान भारत को स्वाधीन कराने मे महनीय योगदान देकर भारत को स्वतंत्र कराया।
भारत अखंड हो, स्वाभिमानी हो यह पूज्य तिळक की महत्त्वपूर्ण योजना थी, इसके लिए उन्होंने स्थान-स्थान पर श्री गणपति पूजन कराकर स्वाभिमान भारत निर्माण मे अपना योगदान दिया। स्वातंत्र्य वीर योद्धा स्व तिळक के बताये हुए मार्गो पर चलकर स्वावलंबी, स्वाभिमानी भारतके निर्माण मे महती योगदान का संकल्प लिया।
उक्त अवसर पर रवि करण सिंह तोमर, राजेश मिश्रा, पं आनंद शर्मा, अतुल सिंह, तीर्थ प्रकाश तिवारी, सुमित श्रीवास्तव, हेमचन्द्र श्रीवास्तव, राजेश सिंह, श्रीमती ज्योति मंगरुलकर, रेखा श्रीवास्तव, ममता श्रीवास्तव, पिंकी गुप्ता, रिंकी गिरी व मंजु तिवारी सहित आदि लोग उपस्थित रहे।