Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

न्यू चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल के बच्चों ने रैली निकालकर किया जागरूक

SV News

प्रयागराज (मंगला प्रसाद तिवारी)। शंकरगढ़ क्षेत्र के सिंधी टोला स्थित न्यू चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल के बच्चों ने वन महोत्सव के तहत क्षेत्र में रैली निकालकर व पेड़ लगाकर पर्यावरण को हरा भरा बनाने का संकल्प लेते हुए लोगो को जागरूक किया। वन महोत्सव के अवसर पर न्यू चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल के बच्चों ने क्षेत्र के सिंधी टोला, सदर बाजार व रामभवन चौराहा से होते हुए सीबीएसई बोर्ड के न्यू सेंट्रल एकेडमी कपसो अतरी शिवराजपुर तक रैली निकालकर वृक्ष लगाओ वृक्ष लगाओ धरती मां को हरा भरा बनाओ, वृक्षों की जब करोगे रक्षा तभी जीवन बनेगा अच्छा आदि नारे लगाते हुए लोगों से वृक्ष लगाए जाने की अपील की। न्यू चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल के प्रबंधक पीसी मिश्रा ने कहा कि जल और वृक्ष जीवन का अनमोल रतन है। इसे बचाने का सब लोग प्रयास करें। न्यू सेंट्रल एकेडमी कपसो अतरी में हाइकस, बॉटल पाम, नीम, आँवला, आम के लगभग एक हजार पौधों का रोपण किया। न्यू सेंट्रल एकेडमी के प्रबंधक अंकुश मिश्रा ने कहां की वृक्ष ही हमारे जीवन का आधार है। अगर वृक्ष नहीं होंगे तो जीवन संभव नहीं है वृक्षों की कटान हमारा दुर्भाग्य है लोगों ने वृक्षों को अपना बिजनेस बना लिया है परंतु वही लोग एक पेड़ काटने पर अगर दो वृक्ष लगा दे तो कहीं न कहीं किए गए कटान के नुकसान की भरपाई हो सकेगी। मौके पर प्रबंधक पीसी मिश्रा, अंकुश मिश्रा, अनुज मिश्रा, वेद प्रकाश मिश्रा, रवि सिंह, बीएल सोनी, जय केसरवानी, निकेता पाण्डेय, अंजू गुप्ता, रीतू सिंह, साहिल तिवारी, कुनाल पाण्डेय, ज्योती सिंह, खुशी मिश्रा, माही केसरवानी, आदित्य सिंह, खुशी, सत्यम द्विवेदी, आन्या, काजल सिंह, रूपेश द्विवेदी, साम्भवी आदि रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad