Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

तमंचा व कारतूस के साथ मेजा पुलिस के हत्थे चढ़े तीन शातिर बदमाश

SV News

मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव/विमल पाण्डेय)। मेजा पुलिस ने तमंचा व कारतूस के साथ तीन शातिर बदमाशों को धर दबोचा है। बता दें कि तीन माह पहले मेजा के कुंवरपट्टी गांव के तीन घरों में हुई चोरी की घटना में शामिल रहे बदमाशों को मेजा पुलिस ने मदरा मुकुन्दपुर गंगा घाट से पकड़ लिया। तलाशी में इन बदमाशों के पास से एक अदद 315 बोर का तमंचा, एक जिन्दा कारतूस व 6 बम मिला है। सभी के खिलाफ लिखापढ़ी कर जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष धीरेन्द्र सिंह ने बताया कि उन्हें किसी से जानकारी मिली कि तीन माह पहले अप्रैल में कुंवरपट्टी गांव के तीन घरों में चोरी करने वाले बदमाश मदरामुकुन्दपुर गंगा घाट पर मौजूद हैं। जानकारी पाते ही वह चौकी प्रभारी सिरसा जगदीश कुमार, चौकी प्रभारी जेवनियां प्रदीप स्थाना सहित पुलिस बल के साथ गंगाघाट पहुंचे तो वहां मौजूद रहे बदमाश इधर-उधर भागने लगे। पुलिस ने सभी को घेर कर पकड़ लिया। पूंछने पर एक ने अपना नाम अनिल कुमार उर्फ झल्लर पुत्र गामा निवासी, विजय गुप्ता उर्फ सिपाही पुत्र मिश्रीलाल व रोहित धइकार पुत्र कमला धईकार निवासी नारेपार थाना कोईरौना जिला भदोही बतलाया। इन बदमाशों में तलाशी के दौरान अनिल कुमार के पास से 6देसी बम, विजय गुप्ता के पास से एक अदद 315 बोर का तमंचा एक जिन्दा कारतूस मिला। थानाध्यक्ष ने बताया कि तीनों बदमाश शातिर किस्म के हैं, कई घटनाओं में शामिल रहे हैं। जिन्हें गिरफ्तार कर कार्रवाई की गई। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad