मांडा, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। एक जमीन विवाद में फेसबुक पर अनुचित शब्दों का प्रयोग करने पर पीड़ित के तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मानहानि व आईटी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है ।
थाना क्षेत्र के भारतगंज कस्बा निवासी आमिर टंकी ने थाने में तहरीर दी कि फेसबुक पर मांडाखास निवासी अरविंद कुमार सोनकर एक जमीन विवाद में उनके खिलाफ अभद्र भाषाओं का प्रयोग करते हुए पोस्ट किये हैं । पीड़ित ने फेसबुक पर पोस्ट मामले की स्क्रीनशॉट भी पुलिस को तहरीर के साथ दी । तहरीर पर पुलिस आरोपी के खिलाफ मानहानि व आईटी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।