मांडा, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। धान के रोपाई के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से महिला की मौत हो गयी और पति का नाजुक दशा में इलाज जारी है । थाना क्षेत्र के ढिलिया केवटान बस्ती में आकाशीय बिजली गिरने से महिला सन्नो देवी (26) की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी । उसके पति मुकेश कुमार उम्र (32) का एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज जारी है । सोमवार दोपहर पति पत्नी खेत में धान की रोपाई कर रहे थे, उसी समय तेज गड़गड़ाहट के साथ आकाशीय बिजली गिरी । घटना के बाद जब तब अन्य खेतों में काम करने वाले किसान पहुंचते, तब तक सन्नो देवी की मौत हो चुकी थी और मुकेश बुरी तरह झुलस गये थे । दुखद घटना से परिवार व मोहल्ले में कोहराम छा उठा।