Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

दो दिनों से हो रही रिमझिम बारिश ने दिया राहत, फिर भी किसान चिंतित

 *कम बारिश से नहीं बुझ रही खेतों की प्यास



Svnews

मेजा,प्रयागराज। (हरिश्चंद्र त्रिपाठी)

मानसून की झमाझम बारिश का इंतजार कर रहे किसानों के लिए आज का दिन भी मायूस कर गया।क्षेत्र में दो दिनों से बारिश शुरू हुई,लेकिन काम बारिश होने की वजह से खेतों में पानी नहीं टिक पा रहा है,जिससे किसानों के चेहरे पर अब भी मौसी छाई हुई है। पिछले दो दिनों से आकाश में बादल छाए रहते हैं, लेकिन, बारिश नहीं हो रही।बारिश न होने से शाम के समय उमस भरी गर्मी ने लोगों को खासा परेशान करती है।इसके अलावा मच्छरों का आक्रमण लोगों को भारी पड़ रहा है।

चालू खरीफ फसली सीजन में मौसम विभाग के वैज्ञानिकों के भी पसीने छूट रहे हैं। जुलाई खत्म हो चुकी है, लेकिन धन की खेती के लिए भरपूर बारिश नहीं हुई। ऐसे में धान की खेती करने वाले किसान ऊहापोह स्थिति में हैं। वे समझ नहीं पा रहे हैं कि इस बार धान की खेती कैसी होगी। हालांकि अगेती धान की खेती करने वाले किसान निजी साधनों से धान की रोपाई कर रहे हैं।

मेजा ब्लॉक के नेवढ़िया निवासी किसान कमलेश मिश्र बताते हैं कि हर साल जुलाई में तालाब, गड्ढे और खेत लबालब भर जाते थे, लेकिन इस बार कहीं पानी नजर नहीं आ रहा है। ऐसे में इस बार कम रकबे में धान की खेती करुंगा। मेंडरा निवासी किसान विष्णु सिंह ने बताया कि मानसून आने के बाद भी बारिश न होना चिंता का विषय है। धान की बेहन तैयार है लेकिन, तय नहीं कर पा रहा हूं कि रोपाई शुरु करुं या नहीं। हफ्तेभर में पर्याप्त बारिश नहीं हुई तो इस बार धान की रोपाई नहीं करुंगा। में निवासी किसान सिम्मू पांडेय ने बताया कि

पिछले साल जुलाई में अच्छी बारिश होने की वजह से धन की रोपाई समय से हो गई थी।इस वर्ष पर्याप्त बारिश न होने की वजह से छोटे किसानों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।उन्होंने छोटे किसानों को किसी प्रकार से  धन की रोपाई करने की बात कही,रोपाई जोन के बाद बारिश होने से किसानों की मेहनत सार्थक होगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad