Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

रानी के तालाब से हटेंगे अवैध कब्जे

SV News

तालाबों पर अवैध कब्जों को लेकर एसडीएम सख्त

मांडाखास, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। मांडा राजमहल से जुड़े रानी के तालाब को पूरी तरह अवेध कब्जा मुक्त कराया जाय। जो अवैध कब्जा हटाने में दिक्कत करे, उसके खिलाफ सार्वजनिक संपत्ति क्षति निवारण अधिनियम का मुकदमा दर्ज होगा।
शनिवार को मांडा थाने के समाधान दिवस में उक्त निर्देश एसडीएम मेजा विनोद कुमार पांडेय ने राजस्व व पुलिस अधिकारियों को दिया। समाधान दिवस में यह शिकायत आयी कि पूर्व प्रधानमंत्री वीपी सिंह के रानी के तालाब पर तेजी से अवैध कब्जे किये जा रहे हैं। 29 बीघे का तालाब मौके पर चार बीघे भी नहीं बचा है। इस शिकायत की जांच पिछले समाधान दिवस पर तहसीलदार मेजा गजराज सिंह यादव ने भी की थी और वे तालाब परिसर में हो रहे अवैध निर्माण देखकर दंग रह गये थे। राजस्व कर्मचारियों को एसडीएम ने निर्देश दिया कि अवैध कब्जा करने वालों को चिंहित कर उनके खिलाफ सार्वजनिक संपत्ति क्षति निवारण अधिनियम का मुकदमा अविलंब दर्ज कराया जाय और अवैध कब्जे हटवाकर तालाब की भूमि 29 बीघे खाली करायी जाये। समाधान दिवस में इंस्पेक्टर मांडा अरुण कुमार, थाने व भारतगंज, दिघिया चौकी के सभी दरोगा व पुलिस कर्मचारियों के अलावा तमाम राजस्व निरीक्षक, लेखपाल मौजूद रहे। अध्यक्षता एसडीएम मेजा ने की। कुल चार प्रार्थना पत्र आये, जिनमें तीन का निस्तारण किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad