मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव/विमल पाण्डेय)। मेजा पुलिस ने दो गिट्टी लदे दो ट्रकों को पकड़कर कार्रवाई करते हुए सीज कर दिया। थाना प्रभारी मेजा धीरेन्द्र सिंह ने बुधवार को भटौती पहाड़ी के पास से दोनों ट्रकों को पकड़कर थाने ले आए। थानाध्यक्ष ने बताया कि अवैध ओवरलोड परिवहन करते हुए दो ट्रक यूपी 44 एटी 7186 व यूपी 44 एटी 5273 को पकड़कर कार्रवाई की गई। पकड़े गए दोनों ट्रकों को धारा 207 एमवी एक्ट मे सीज कर खनन व परिवहन विभाग को रिपोर्ट भेज दी गई है।