मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय/श्रीकान्त यादव)। मेजा पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ दो लोगों को धर दबोचा। बुधवार को थाना प्रभारी मेजा धीरेन्द्र सिंह व दरोगा प्रदीप कुमार अस्थाना चौकी प्रभारी जेवनियां ने पुलिस सिपाहियों के साथ मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र के मदरा टेला घाट के पास से दो अभियुक्त संतोष धईकार पुत्र स्व मानिकचंद्र धईकार निवासी गोपालपुर, थाना कोईरौना जनपद भदोही व प्रकाश वर्मा पुत्र देवीलाल निवासी जेवनिया थाना मेजा को गिरफ्तार किया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार किए गए चोरों के कब्जे से चोरी की एक बाइक यूपी 70 सीएच 1020 बरामद किया गया। उक्त आरोपियों के खिलाफ लिखापढ़ी कर अगली कार्रवाई की गई।