मिर्जापुर (राजेश सिंह)। मिर्जापुर जिले के थाना अहरौरा अन्तर्गत स्थित चुनादरी वाटर फॉल पर पिकनिक मनाने आए तीन लोगों की डूब कर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस लिखा पढ़ी कर अगली कार्रवाई किया।
बता दें कि वाटरफॉल पर रविवार को जनपद वाराणसी से पिकनिक मनाने आये युवक संदीप खरवार पुत्र जितेन्द्र खरवार उम्र 26 वर्ष निवासी सूसवाही थाना चितईपुर वाराणसी, प्रिंस पुत्र प्रमोद सिंह उम्र 23 वर्ष निवासी मारूति नगर थाना लंका वाराणसी, रिशु पुत्र अज्ञात निवासी मारूति नगर थाना लंका वाराणसी की स्नान के दौरान डूब गए। डूब जाने की सूचना पर थानाध्यक्ष अहरौरा द्वारा मय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर स्थानीय गोताखोर की मदद से तीनों डूबे हुए युवको के शव को बाहर निकाला गया। अहरौरा पुलिस द्वारा शव को कब्जे मे लेकर नियमानुसार अग्रिम कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। रविवार को चुनादरी वाटरफॉल मे पिकनिक मनाने आए तीनों युवकों की डूबने से हुई मृत्यु को लेकर जिलाधिकारी मिर्जापुर व पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर द्वारा तत्काल प्रभाव से थाना अहरौरा क्षेत्रांतर्गत स्थित चुनादरी वाटर फॉल को आग्रिम आदेश तक के लिए बन्द कर दिया गया है।